
मनोज जैसवाल-मुंबई।। मास्टर बलास्टर सचिन तेंडुलकर का घुटने में तकलीफ के बाद एमआरआई स्कैन कराया गया जिसकी रिपोर्ट बिल्कुल सही आई है। तेंडुलकर का लीलावती अस्पताल में रविवार रात एमआरआई स्कैन कराया गया।
लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि सचिन की स्कैन रिपोर्ट ठीक आई है। उन्हें कोई समस्या नहीं है। यह स्कैन एतिहात के तौर पर कराया गया था।
तेंडुलकर के इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे वर्ल्ड कप मैच के लिए सोमवार शाम टीम के साथ जुड़ने के लिए बेंगलुरु जाने की संभावना है।
manojjaiswal0@in.com&nb...