
बेबी जैसवाल-पलेक्कल. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ भी चीज नामुमकिन नहीं है। वो कभी हारा हुआ मैच जीत जाती है, तो कभी हाथ में आई बाजी गंवा देती है। अंतिम पांच ओवरों में ना जाने पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या हुआ कि एकाएक न्यूजीलैंड, जो 45वें ओवर तक महज 202 रन पर था, उसने निर्धारित 50 ओवर समाप्त होते-होते 302 रन बना डाले।
कीवी बल्लेबाज रोस टेलर ने पाक गेंदबाजों की क्लास लेते हुए चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए 124 गेंदों में 131 रन बना डाले। बर्थडे ब्वाय टेलर मैच के 14वें ओवर में बिना खाता...