

कीवी बल्लेबाज रोस टेलर ने पाक गेंदबाजों की क्लास लेते हुए चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए 124 गेंदों में 131 रन बना डाले। बर्थडे ब्वाय टेलर मैच के 14वें ओवर में बिना खाता खोले ही आउट हो जाते यदि कामरान अकमल उनके लगातार तीन कैच नहीं छोड़ते।
मैच के अंतिम पांच ओवर रोमांच से भरे रहे। रोस टेलर ने अंतिम पांच ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए। इस वर्ल्डकप का ये पहला ऐसा पॉवर प्ले था जिसमें रनों की बारिश होती नजर आई। इससे पहले हुए मुकाबलों में पॉवरप्ले के दौरान विकेट पतन ही देखा गया था।
तीसरे पॉवरप्ले में रोस टेलर ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। जैकब ओरम ने 9 गेंदों का सामना कर तीन छक्के और एक चौकी के दम पर 25 रन जुटाए। काइल मिल्स ने भी मौके को भुनाते हुए तीन गेंदों में एक चौका लगाकर 7 रन बनाए।
मैच के अंतिम चार ओवरों में 16.55 की रन रेट से रन बने। सबसे ज्यादा रन 47वें ओवर में आए। इस ओवर में रोस टेलर ने अपना पॉवर दिखाते हुए कुल 26 रन बनाए। दो वाइड गेंदों समेत इस ओवर में सर्वाधिक 28 रन बनें।
0 टिप्पणियाँ: