
इसका खुलासा 'कॉमस्कोर' के मई माह के आंकड़ों के आधार पर हुआ है। इसके मुताबिक गूगल तथा इससे सम्बद्ध कम्पनियों की वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में हर साल 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इस समय दुनिया की करीब 6.93 अरब आबादी में से एक अरब से अधिक गूगल और इसकी अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल करती हैं।
समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' में बुधवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट लोगों की दूसरी पसंद है। मई में इसके इस्तेमालकर्ताओं की संख्या 90 करोड़ 50 लाख थी।
माइक्रोसॉफ्ट के इस्तेमालकर्ताओं में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि फेसबुक के उपयोगकर्ताओं की संख्या 30 फीसदी वृद्धि के साथ 71 करोड़ 40 लाख हो गई है।
याहू, जिसे पिछले साल अक्टूबर में फेसबुक ने खरीद लिया था, के उपयोगकर्ताओं की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फिलहाल इसके इस्तेमालकर्ताओं की संख्या 68 करोड़ 90 लाख है।
समाचार पत्र के अनुसार, लोग गूगल की बजाय फेसबुक पर अधिक वक्त बिताते हैं। मई में उन्होंने फेसबुक पर 250 अरब मिनट वक्त बिताया, जबकि गूगल पर यह समयावधि 200 अरब मिनट की रही।
0 टिप्पणियाँ: