This is default featured post 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

5 दिस॰ 2011

आमिर-किरण के घर आया पुत्र रत्न

बेबी गुप्ता  : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव को सरोगेसी के जरिए पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। आमिर और किरण ने एक बयान में कहा, ‘हम आपके साथ हमारे यहां बेटा होने की खुशी को बांटते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह बच्चा हमारे लिए बहुत खास है क्यों कि यह काफी इतंजार और कुछ मुश्किलों के बाद पैदा हुआ है। चिकित्सा परेशानियों के कारण हमें आईवीएफ-सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने की सलाह दी गई थी और हमें बहुत खुशी हो रही है कि सब कुछ अच्छा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘हम ईश्वर की महानता, विज्ञान...

27 नव॰ 2011

मौका मिलते ही अग्निवेश ने किरन बेदी पर हमला बोला

बेबी पांडे ।। किरन बेदी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज होते ही टीम अन्ना से निकाले गए स्वामी अग्निवेश को उन पर हमला करने का मौका मिल गया है। अग्निवेश ने इसे 'बहुत ही गंभीर मामला' बताते हुए कहा कि किरन बेदी को सफाई देनी चाहिए। अग्निवेश ने कहा, 'यह ऐसा मामला नहीं है कि कोई शिकायत लेकर पुलिस थाने गया हो और मामला दर्ज कराया हो। अदालत ने संज्ञान लिया और पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। यह गंभीरता दर्शाता है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है।' अग्निवेश ने कहा कि बेदी को मामले को साफ करना चाहिए। निर्दोष...

6 सित॰ 2011

बॉडीगार्ड ‍: फिल्म समीक्षा

 प्रेषिका ‍: बेबी पांडे बैनर : रील लाइफ प्रोडक्शन प्रा.लि., रिलायंस एंटरटेनमेंट निर्माता : अतुल ‍अग्निहोत्री, अलविरा अग्निहोत्री  निर्देशक : सिद्दीकी संगीत : प्रीतम, हिमेश रेशमिया  कलाकार : सलमान खान, करीना कपूर, राज बब्बर, आदित्य पंचोली, महेशमांजरेकर, रजत रवैल, कैटरीना कैफ (मेहमान कलाकार) सेंसर सर्टिफिकेट : यू/ए * 14 रील  शाहरुख खान भले ही ‘रा-वन’ में सुपरहीरो बनकर आ रहे हों, सलमान खान ने सुपरहीरो वाले कारनामे ‘बॉडीगार्ड’ में...

क्या विकीलीक्स का मालिक गया था जेट प्लेन में मरे लिए सैंडल लेने: मायावती

बेबी पांडे : उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने आज मंगलवार को विकिलीक्स के खुलासे पर एक प्रेस कांफ्रेस की। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि विकीलीक्स का मालिक पागल हो गया है। साथ ही मायावती ने विकीलीक्स के मालिक को पागलखाने भेजने की सलाह दी। मायावती ने कहा कि यदि उनके देश के पागलखाने में जगह नहीं है तो उसे आगरा के पागलखाने में भर्ती कराया जाए। मायावती ने विपक्षी पार्टी के उन नेताओं की भी कडी अलोचना की, जिन्होनें विकीलीक्स की बातौं को बढावा दिया। जेट प्लेन से चप्पल मंगाने...

अमर ने मांगी बेल-मिली जेल,भगोरा व कुलस्ते भी न्यायिक हिरासत में

बेबी पांडे :नई दिल्ली। वोट के बदले नोट मामले में दिल् ली की एक अदालत ने पूर्व सपा नेता अमर सिंह,भाजपा के पूर्व सांसद महावीर भगोरा व फग्गन सिंह कुलस्ते को अदालत ने 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्ञात रहे, पुलिस की ओर से तैयार की गई चार्जशीट में 22 जुलाई 2008 के संसद में हुए शर्मनाक नाटक का मुख्य सूत्रधार अमरसिंह को बताया गया है। अमर सिंह ने अदालत से जमानत देने का अनुरोध किया था। एक न्यूज चैनल ने पुलिस की यह चार्जशीट उसके पास होने का दावा करते हुए कहा कि चार्जशीट में कहा गया है कि संजीव...

16 जुल॰ 2011

काले धन मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी सरकार ने नकारा

(फाइल फोटो)हिंदी वेब दुनिया  ब्लॉग बेबी पांडे : दिल्‍ली। काले धन मामले पर जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए विशेष जांच टीम(एसआईटी) का गठन किया था। अब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से ही यह कह डाला है कि वह अपने फैसले की समीक्षा करे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को वापस लेने के लिए याचिका दायर की है। सरकार ने यह आरोप भी लगाया है कि जस्टिस बी.सुदर्शन और एसएस निज्जर की बेंच ने काला धन वापसी संबंधी सरकार के प्रयासों की समीक्षा किए बिना ही...

22 जून 2011

दुनिया में गूगल के 1 अरब उपयोगकर्ता

By : बेबी : लंदन। दुनिया का हर सातवां व्यक्ति गूगल और इससे सम्बद्ध कम्पनी की वेबसाइट का इस्तेमाल करता है। इसका खुलासा 'कॉमस्कोर' के मई माह के आंकड़ों के आधार पर हुआ है। इसके मुताबिक गूगल तथा इससे सम्बद्ध कम्पनियों की वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में हर साल 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इस समय दुनिया की करीब 6.93 अरब आबादी में से एक अरब से अधिक गूगल और इसकी अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल करती हैं। समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' में बुधवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट लोगों...

8 मार्च 2011

आखिरी 5 ओवर में बने 100 रन, क्या हुआ पाक को?

बेबी जैसवाल-पलेक्कल. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ भी चीज नामुमकिन नहीं है। वो कभी हारा हुआ मैच जीत जाती है, तो कभी हाथ में आई बाजी गंवा देती है। अंतिम पांच ओवरों में ना जाने पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या हुआ कि एकाएक न्यूजीलैंड, जो 45वें ओवर तक महज 202 रन पर था, उसने निर्धारित 50 ओवर समाप्त होते-होते 302 रन बना डाले। कीवी बल्लेबाज रोस टेलर ने पाक गेंदबाजों की क्लास लेते हुए चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए 124 गेंदों में 131 रन बना डाले। बर्थडे ब्वाय टेलर मैच के 14वें ओवर में बिना खाता...

2 मार्च 2011

CWC Match Schedule

 बेबी जैसवाल-ईमेल-manojjaiswal0@in.com CWC Match Schedule DATETIMEMATCHTEAMRESULT Sat, Feb 1914:00(IST)Match 1India vs Bangladesh Shere Bangla National Stadium, MirpurIndia beat Bangladesh by 87 runs Sun, Feb 2009:30(IST)Match 2Kenya vs New Zealand MA Chidambaram Stadium, ChennaiNew Zealand beat Kenya by 10 wickets Sun, Feb 2014:30(IST)Match 3Sri Lanka vs Canada Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium, HambantotaSri Lanka beat Canada by 210 runs Mon,...

Page 1 of 41234Next